Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana

0
478
mukhyamantri kanya utthan yojana 2022
mukhyamantri kanya utthan yojana 2022

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana, Bihar Kanya Utthan Yojana 2022, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाई गई योजना है ! इन योजना को चलाने का सिर्फ एक ही उदेश्य होता है कि महिलाओं को आत्म निर्भर बनाया जा सके ! इस योजना के माध्यम से सरकार सभी बालिका को आर्थिक रूप से स्वतंत्र और आत्म निर्भर बनाना चाहते है, ताकि वो बिना किसी समस्या के अपनी स्नातक तक शिक्षा पूरी कर सके !

ये योजना बिहार सरकार ने इसलिए शुरू की है, क्योंकि बहुत सारे माँ-बाप आर्थिक तंगी की वजह से अपनी बेटियों को पढ़ा नही पाते, या फिर पढ़ना नही चाहते ! इसी समस्या को देखकर बिहार सरकार ने इस योजना की तरफ कदम उठाया है !

यदि आप भी कन्या है और आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है, पर आपको ये नही पता कि इस योजना का लाभ कैसे लिए जाए, तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते है ! जिसमे आपको ( Bihar Kanya Utthan Yojana ) बिहार कन्या उत्थान योजना की पूरी जानकारी मिलेगी और साथ मे ये भी बताया जाएगा कि इस योजना को आप घर बैठे ऑनलाइन कैसे आवेदन कर सकते है !

? यह भी पढे: Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana 2022

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Kya Hai ?

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है ?

बिहार मुख्यमंत्री उत्थान कन्या योजना: बिहार सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना है ! इस योजना में सभी अविवाहित बालिकाओ को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए लगभग 50 हज़ार रुपये तक की आर्थिक सहायता की जाएगी ! जिससे की वो अपनी स्नातक तक कि पढ़ाई किसी समस्या के पूरी कर सके !

bihar government

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का मुख्य उदेश्य क्या है ?

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का मुख्य उदेश्य सभी बालिकाओ को उच्च शिक्षा प्रदान करवाना है ताकि वो आत्मनिर्भर और सशक्त बन सके और आने वाले समय में वो किसी के उपर न निर्भर हो !

दूसरी तरफ इनका ये उदेश्य भी है की सभी बालिकाओ व् कन्याओ को आर्थिक रूप से स्वतंत्र कर आत्म निर्भर बनाना है, ताकि वो भी अपने देश में दुनिया का नाम रोशन कर सके !

इस योजना की मदद से उन सभी बालिकाओ को “जन्म से लेकर जब तक अपनी पूरी स्नातक न पूरी हो जाए” तब तक योजना के तहत धनराशी प्रदान की जाती है ताकि वो किसी के उपर बोझ ना बने !

Bihar Kanya Utthan Yojana 2022 Details

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना विवरण ?

योजना का नामMukhyamantri Kanya Utthan Yojana
संस्थापकमुख्यमंत्री नितीश कुमार
स्थापना 2021
विभागमहिला कल्याण विभाग
लक्ष्यबालिकाओ को सशतक और आत्मनिर्भर बनाना
लाभार्थीसभी राज्य की बालिका
आवेदन कैसे करे ऑनलाइन
Website Linkhttp://edudbt.bih.nic.in/
योजना से मिलने वाली धनराशी12वी पास 25 हज़ार रुपये और ग्रेजुएट – 50 हज़ार रूपये
योजना का लाभ कब तक मिलेगाजन्म से लेकर सनात्क होने तक
आवेदन की शुरुआतClick Here
योजना की अंतिम तारीखअभी तक घोषित नही किया गया

बिहार मुख्यमंत्री योजना के अंतगर्त मिलने वाली धनराशी कब दी जाएगी ?

समयधनराशी
बालिका के जन्म के समय2000₹
टीकाकरण के समय1000₹
पूरा एक साल होने पर2000₹
12वी पास करने पर10,000₹
सनातक उत्तीर्ण करने पर25,000₹

बिहार कन्या उत्थान योजना के लिए जरुरी दस्तावेज कौन कौन से है ?

यदि आप मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन करना चाहते हो, तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने जरुरी है !

  • बालिका बिहार राज्य की होनी चाहिये !
  • आधार कार्ड होना अनिवार्य है !
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो !
  • बालिका का हस्ताक्षर (signature) जरुरी है ! 
  • बैंक खाता भी जरुरी है, जिसमे आपको धनराशी भेजी जा सके !
  • मोबाइल नम्बर भी अनिवार्य है !
  • बालिका के स्कूल मार्कशीट और सनात्क होना ! 
  • बालिका का अविवाहित होना जरुरी है !
  • निवास प्रमाण पत्र !

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के लिए आवेदन कैसे करे ?

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको इसके लिए आवेदन करना होगा ! आवेदन करने से पहले आपके पास जरूरी दस्तावेज जैसे – आधार कार्ड, बैंक खाता, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो और भी अन्य चीज़े जो आपको ऊपर बताई जा चुकी है ! अब हम ये जानेगे की इस योजना को आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है !

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने उस वेबसाइट का home page खुलेगा, जहा पर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना पर क्लिक करना होगा !
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, अब आपको वहा पर Click here to apply पर क्लिक करना होगा !
  • अब आपके सामने एक registration form खुलेगा ! जहा पर आपको अपना नम्बर और captcha भरना होगा !
  • उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा ! जहा पर आपको उस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही से भरनी होगी और साथ ही महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने होगे तो आप अपने जरुरी दस्तावेजो की फोटो अपलोड कर दे !
  • सभी जानकारी भरने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दे !

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Status

Application Status जाचने की प्रक्रिया ?

अपना Application Status जानने के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए निम्नलिखित स्टेप को follow करना है! जिससे कि आप अपना एप्पलीकेशन स्टेटस आसानी से देख सके !

  • सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा !
  • आपके सामने उस वेबसाइट का Home Page खुल जायेगा ! अब आपके सामने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (माध्यमिक +2) लिखा होगा ! आपको उसपर Click करना होगा !
  • Click करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा ! जहां पर लिखा होगा ‘Click here to View Application Status’ अब आपको इसपर क्लिक कर देना है !
  • आपके Click करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा ! जहा पर Registration No लिखा होगा ! वहां पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर डालना होगा ओर आपके सामने एक सर्च बटन होगा ! उस Search बटन पर click कर देना है ! अब आपके सामने आपका Application Status दिख जाएगा !

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभ ?

  • महिलाओ को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना !
  • बालिकाओ को उच्च शिक्षा प्रदान करना !
  • इस योजना के तहत महिला और पुरुष के बिच के भेद भाव को मिटाना है !
  • इस योजना का लाभ 1.50 से भी अधिक कन्या ले रही है !
  • इस योजना के तहत सरकार महिलाओ को सनेट्री नैपकिन से लेकर स्कूल व् कॉलेज की यूनिफार्म तक की धनराशी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी !

में आशा करता हु, आप सभी लोगो को “बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना” अच्छे से समझ आया होगा ! यदि आपके मन मे अभी भी कोई सवाल हो, तो आप हमसे comments में पूछ सकते है !

हमे आपके सवालो का जवाब देते हुए बहुत खुशी होती है ! अगर आप ऐसी ओर भी जानकारी चाहते है तो आप हमें follow कर सकते है !!

और हमारे टेलेग्राम चैनल को जरूर जॉइन करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here