Post Office Saving Scheme 2022: Interest Rates Post Office MIS Scheme, Post Office RD Interest Rates, Post Office RD Scheme, Post Office RD Interest Rate 2022 Calculator
Post Office Saving Scheme 2022: आज कल हर कोई अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए किसी न किसी योजना में निवेश करता है ओर चाहता है कि उसको कोई अच्छी ओर बिना जोखिम की स्कीम मिले !
यदि आप भी एक अच्छी योजना में निवेश करना चाहते ओर जोखिम नही लेना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है जहाँ पर हम बात करेंगे “पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट” के बारे में ! जो बिल्कुल जोखिममुक्त है और आपके पैसे 100% सुरक्षित !
आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े जिससे कि आपको आसानी से समझ आ जाये “Post Office Recurring Deposit” क्या है और इसके क्या 2 फायदे है ! जिससे कि आप भी इसका लाभ उठा सको !
Post Office Recurring Deposit Kya Hai?
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट क्या है ?
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट एक भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना है ! आप इस योजना का लाभ कम निवेश करके भी ले सकते है ! इसमें निवेश करने की न्यूनतम धनराशि 100 रुपए से start है !
ये योजना भी सभी योजना की तरह आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए जारी की गई थी ! इसकी खास बात ये है कि इसमें हर कोई निवेश कर सकते है चाहे महिला हो या पुरुष !
Post Office Recurring Deposit Account Opening Form
पोस्ट ऑफिस में RD रेकरिंग डिपॉजिट खाता खुलवाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?
- Post Office RD स्कीम का लाभ लेने के लिए आपका भारतीय स्थायी निवासी होना अनिवार्य है !
- इस योजना का लाभ लेने के लिए अपकी उम्र 10 साल से अधिक होनी चाहिए !
Documents Required For Recurring Deposit Account
पोस्ट ऑफिस में RD खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज ?
पोस्ट ऑफिस में recurring deposit खाता खुलवाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज की जरूरत होती है जो हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे है !
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- राशन कार्ड
- पहचान प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- ड्राइविंग लाइसेंस आदि !
How to Apply for Post Office RD Account
Post Office Recurring Deposit के लिए कैसे आवेदन करे ?
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें !
- आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाने होगा !
- अब आपको जिस स्कीम के लिये आवेदन करना है, उस स्कीम के लिए आवेदन फॉर्म ले ले !
- फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि को ध्यानपूर्वक भरे !
- अब इस फॉर्म के साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की एक फोटोकॉपी लगानी होगी !
- सभी जानकारी और सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ आप अपने फॉर्म को पोस्ट आफिस के काउंटर पर जा कर जमा कर दे !
- अब आपके इस फॉर्म को पोस्ट ऑफिस की ब्रांच द्वारा सबमिट कर दिया जाएगा और आपका आवेदन सफलतापूर्वक सुनिश्चित किया जा चुका है !
इस प्रकार से आप पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट के लिए आवेदन कर सकते है !
Post Office RD Interest Rate 2022
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट की ब्याज दर ?
- 1 साल 5.5%
- 2 साल 5.5%
- 3 साल 5.5%
- 5 साल 6.7%
What Is The Benefit Of RD In Post Office?
Post Office RD की मुख्य विशेषतायें ?
Post office Recurring Deposit से जुड़ी कुछ विशेषतायें निम्नलिखित बताने जा रहे है !
- Account Holder कभी भी अपनी योजना की समय अवधि बढ़वा सकते है !
- इस योजना के तहत न्यूनतम निवेश राशि 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक हैं !
- 10 वर्ष से अधिक उम्र वाला कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है और अपने खाते को स्वयं मैनेज कर सकता है !
- इस योजना में कोई भी व्यक्ति अकेले या जॉइंट खाता भी खुलवा सकता है !
- पोस्ट ऑफिस योजना सुनिश्चित ब्याज दर देने का वादा करती है !
- इस योजना में निवेश करना बहुत ही आसान और सुरक्षाजनक है !
- इस योजना के तहत खाता खोलने की कोई सीमा नही है !
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट के लाभ ?
- ये योजना सुनिश्चित ब्याज दर देने का वादा करती है !
- इस योजना में नॉमिनी की भी सुविधा है !
- इस योजना में आप अपनी रकम समय स्व पहले भी निकाल सकते है !
- इस योजना में 10 साल से ऊपर का बच्चा व वयस्क भी इसको मैनेज कर सकता है !
- इसको आसानी से एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में शिफ्ट किया जा सकता है !
Post Office RD Account Transfer
एकाउंट ट्रांसफर कराने की सुविधा ?
किसी कारणवश यदि आप एक शहर से किसी दूसरे शहर में शिफ्ट हो रहे और आप नही चाहते कि अपकी सभी बैंकिंग व इंवेस्टिंग सुविधाए किसी ओर शहर में उपलब्ध हो ! ऐसे में आप अपने एकाउंट को पुराने शहर से ट्रांसफर कर के अपने नए शहर में ट्रांसफर करवा सकते है !
इसके लिए आपको अपने पहले post office में एकाउंट को ट्रांफसर करने के लिए रिक्वेस्ट डालनी होगी ! तभी आप अपने पुराने शहर के पोस्ट ऑफिसज एकाउंट को अपने नए शहर के किसी पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर करवा सकते है !
Post Office Recurring Deposit Time Period
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट के लिए समय अवधि ?
आपको तो अब तक पता ही लग गया होगा कि पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट की अवधि 5 साल के करीब है ! हालांकि इस योजना के 5 साल पूरे होने के बाद आप फिर से दोबारा 5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते है !
चाहे तो आप सीधे तौर पर 10 साल के लिए इस योजना को जारी रख सकते है ! ऐसे में आपके पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट नई ब्याज दर लागू कर दी जाएगी ! इसमें पहले वाली ब्याज दर योजना जारी नही रहेंगी !
मान लो : यदि आपको 5 साल से पहले पैसे की जरूरत पड़ गयी तो आप इसको आसानी से तुड़वा भी सकते हैं ! जिससे कि आपके ब्याज दर पे ज्यादा प्रभाव नही पड़ेगा !
Post Office Recurring Deposit Late Fee
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट में किश्त लेट होने पर क्या चार्ज लगेगा ?
इस योजना के अनुसार आपको अपनी किश्त नियमानुसार जमा करनी होती है, अगर आप किसी कारण अपनी किश्त सही वक्त पर जमा नही कर पाते तो आपके ऊपर चार्ज लग सकता है ! चार्ज 5 रुपये 5 पैसे के हिसाब से लगता है !
यदि आपके किश्त में 4 बार नियमानुसार न पहुच सकी तो आपके एकाउंट को बंद कर दिया जाएगा ! आप 5वी किश्त के साथ अपनी लेट किश्त का भुगतान कर के आप अपना एकाउंट फिर से एक्टिव करवा सकते है !
यदि अपने 2 महीने के अंदर किश्त की पेनाल्टी सहित अपनी किश्त न जमा कर पाए तो आपका एकाउंट हमेशा के लिए इनएक्टिव कर दिया जाएगा !
Post Office Recurring Deposit से जुड़े प्रश्न ?
Post Office RD योजना के तहत निवेश करने की समय अवधि क्या है ?
Post Office RD योजना के तहत निवेश करने की समय अवधि 1 साल से लेकर 5 साल तक कि होती है ! आप अपनी इच्छानुसार इस समय अवधि को ओर बढ़वा भी सकते है !
Post Office RD योजना के तहत ब्याज दर क्या मिलता है ?
पोस्ट ऑफिस RD में 5.5 प्रतिशत से लेकर 7 प्रतिशत तक ब्याज दर मिलता है !
Post Office RD में न्यूनतम निवेश सीमा क्या है ?
पोस्ट ऑफिस RD में न्यूनतम निवेश सीमा 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक है !
में आशा करता हु, आप सभी की Post Office Saving Scheme 2022 पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट के बारे में काफी अच्छे समझा पाया होऊंगा ! यदि आपके मन मे कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments करके पूछ सकते है ! हमे आपके सभी सवालों के जवाब देने में बहुत खुशी होती है ! अगर आने वाले समय मे ऐसे ही गवर्नमेंट योजना से जुड़ी जानकारी चाहते है तो आप हमे फॉलो करना न भूले !!